प्यार में आप दिल से सोचते हैं या दिमाग से?

राजेश पालशेतकर
0


क्या आप दिल के इशारे पर चलते हैं या दिमाग की सूझबूझ से फैसले लेते हैं? जब बात मोहब्बत की आती है, तो अक्सर हम उस दोराहे पर खड़े होते हैं जहाँ एक रास्ता दिल दिखाता है और दूसरा दिमाग। कोई कहता है – "प्यार तर्क नहीं, एहसास से होता है", तो कोई मानता है – "सिर्फ जज़्बातों से जिंदगी नहीं चलती।" इस दिलचस्प सफर में आइए, एक नज़र डालते हैं अपनी सोच पर और जानते हैं कि प्यार में आपका असली गाइड कौन है—दिल या दिमाग?

1. जब आपको किसी से प्यार हो जाता है, आप सबसे पहले क्या सोचते हैं?

2. जब सामने वाला कॉल या मैसेज का जवाब ना दे तो आप?

3. प्यार में आप कितनी जल्दी कमिटमेंट कर देते हैं?

4. ब्रेकअप के बाद आप क्या करते हैं?

5. पहली डेट पर क्या चीज़ सबसे ज़्यादा नोटिस करते हैं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top